यात्रियों की सरकारी बस में भीषण आग, मौके पर दमकल की टीम; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 10:48 AM (IST)
ऋषिकेशः ऋषिकेश के निकट डोईवाला क्षेत्र के लाल तप्पड़ में बृहस्पतिवार को एक बस में आग लग गयी जिससे वह जलकर खाक हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लालतप्पड़ चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक विनय मित्तल ने बताया कि हालांकि, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के चालक, परिचालक और उसमें मौजूद चारों सवारियां समय रहते बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे नेपाली फार्म से डोईवाला को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेचर विला के पास हुई। मित्तल ने बताया कि दुर्घटना के समय बस लोहाघाट से देहरादून जा रही थी। उन्होंने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के वक्त बस में चालक और परिचालक के अलावा केवल चार यात्री सवार थे।
जो सभी सुरक्षित बाहर आ गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, घटना में बस पूरी तरह जल गई।
