38th National Games: दर्शकों की सुविधा के लिए निशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू, बुजुर्गों और बच्चों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:51 PM (IST)

38वें राष्ट्रीय खेलः उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया है। इन खेलों के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने के मिल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक अभिनव पहल की है। दरअसल, सरकार ने दर्शकों की सुविधा के लिए खेल परिसर में निशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू की है। 

आपको बता दें कि इन खेल स्थलों पर पहुंचने वाले दर्शक अपनी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षित रूप से पार्क कर सकते हैं। इसके बाद निशुल्क ई-ऑटो सेवा द्वारा खेल परिसर में पहुंच सकते हैं। इससे विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों को राहत मिलेगी। सरकार द्वारा किए गए इस प्रयास से राष्ट्रीय खेल को सफल बनाने में सहायता मिल रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे आसानी से विभिन्न खेल स्थलों तक पहुंच सकें।यह पहल भविष्य में भी अन्य बड़े आयोजनों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। 

वहीं, 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक इन खेलों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News