38TH NATIONAL GAMES 2025: उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:29 AM (IST)
अल्मोड़ाः 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है। दरअसल, राष्ट्रीय खेलों के आटिर्स्टिक समूह योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। वहीं, वाटर स्पोर्ट्स में भी एक गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले वुशु प्रतियोगिता में राज्य ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके साथ ही उत्तराखंड के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा में चल रहे आर्टिस्टिक योगासन इवेंट में उत्तराखंड ने एक गोल्ड मेडल जीता है। योगा के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु, रोहित यादव शामिल रहे। उत्तराखंड ने 111.82 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि हरियाणा 111.51 अंकों के साथ दूसरे तथा महाराष्ट्र 109 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा और कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा उत्तराखंड ने योगासना ट्रेडिशन सिंगल में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। ट्रेडिशनल सिंगल में दीपक और डबल्स में दीपक एवं विशाल ने सिल्वर जीता। वहीं, ऋषिकेश से ताल्लुक रखने वाली रीमा सेन ने पौड़ी में आयोजित व्हाइट वाटर स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
बता दें कि बीती 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं। जिसके तहत तमाम प्रतियोगिताएं हो रही है। वहीं, अगर मेडल टेबल की बात करें तो उत्तराखंड लगातार पिछड़ता जा रहा है। हालांकि, उत्तराखंड के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। लेकिन, खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक राज्य के लिए जीतने होंगे।