केदारनाथ मार्ग पर लिंचोली में तीन और शव बरामद, भारी बारिश के बाद हुआ था भूस्खलन

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 02:12 PM (IST)

रुद्रप्रयागः केदारनाथ पैदल मार्ग पर पिछले माह अतिवृष्टि और बादल फटने से आयी आपदा के मलबे से बृहस्पतिवार को तीन और शव मिले। रुद्रप्रयाग जिला आपदा केंद्र के अनुसार ये शव दोपहर बाद तलाशी अभियान के दौरान लिंचोली से बरामद हुए।

शवों के पास मिले आधार और एटीएम कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान सुमित शुक्ला, कृष्ण पटेल और लाल बहादुर पटेल के रूप में की गई है। इकत्तीस जुलाई की रात केदारनाथ के पैदल रास्ते में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। लिंचोली पड़ाव में भी भूस्खलन होने से उसके मलबे में लोग दब गए थे।

वहीं लिंचोली में दो लोगों के शव पहले बरामद हुए थे जबकि बृहस्पतिवार को तीन और शव मिले। जिन लोगों के शव मिले उनमें सुमित शुक्ला (21) गाजियाबाद का निवासी था जबकि दो अन्य के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वे कहां के रहने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News