Uttarakhand News: चंपावत में बाघ की मौत, जंगल में मिला शव; जांच में जुटा वन विभाग

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:44 PM (IST)

चंपावत/नैनीतालः उत्तराखंड के चंपावत में बुधवार को बाघ का शव बरामद हुआ। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ढकना गांव की कुछ महिलाएं बुधवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इस दौरान उन्होंने ढकना वन पंचायत के एकहथिया नौले के जंगल में एक बाघ का शव पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों की ओर से वन विभाग के अधिकारियों सूचना दी गई। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत की अगुवाई में वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चंपावत स्थित अस्पताल पहुंचाया। बाघ की उम्र छह वर्ष और लंबाई सात फीट बताई जा रही है।

फिलहाल, बाघ की मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार बाघ का बिसरा बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को भेजा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News