नैनीताल में तेंदुआ ने महिला को बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव; ग्रामीणों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:17 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट में मंगलवार रात को एक महिला को तेंदुआ ने अपना निवाला बना लिया है। महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पूरे क्षेत्र में हड़कंप के साथ दहशत भी व्याप्त है। इसके चलते ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट के ओखलढुंगा निवासी शांति देवी पर उसके घर के पास घात लगाए तेंदुए ने हमला कर दिया। सूत्रों की मानें तो गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। शांति देवी की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने शांति देवी की तलाश शुरू कर दी। जिस पर उन्हें खून के धब्बों के साथ मृतका का क्षत-विक्षत शव घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलदार ने मृतका पर इतनी बुरी तरीके से हमला किया है कि उसके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगह से बरामद हुए हैं।
वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है। प्रशासन और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर संबंधित मामले में जानकारी जुटाई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर डेरा डाल बाघ की तलाश में जुटा हुआ है।