उत्तराखंड के मौसम में होगा बदलाव, 11 और 12 जनवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 02:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 11 और 12  को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में तीन से चार दिन मौसम साफ रहने वाला है। लेकिन 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव मिलेगा। इस दौरान प्रदेश में बारिश व बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी। देहरादून की बात करें तो सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे और धूप आंख मिचौली खेलती रही। जबकि दिन ढलते ही सर्द हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, आज देहरादून का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News