रुद्रपुर में पेड़ गिरने से 3 घायल... तूफान और बारिश ने मचाई तबाही,आवाजाही ठप

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 12:47 PM (IST)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है। यहां देर रात आए तूफान और बारिश के कारण पेड़ गिरने से 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इसके चलते आवाजाही ठप रही। साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पहाड़गंज में बीती देर रात को तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इस दौरान तेज आंधी के चलते  
एक टीनशेड उड़कर घरों पर जा गिरा। वहीं, नैनीताल रोड पर एक पेड़ गाड़ी समेत हाईवे पर गिर गया। ऐसे में सड़क मार्ग पर आवाजाही ठप रही। लोगों घंटों तक जाम में फंसे रहे। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के दौरान कई अन्य जगहों पर भी पेड़ गिरे है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं, प्रशासन की ओर से राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह मौसम विभाग ने दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News