मेरठ के 26 पर्यटकों को उत्तराखंड के इस रिजॉर्ट में हुड़दंग मचाना पड़ा महंगा, लिया ये सख्त Action

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:17 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के भीमताल स्थित द पाम रिजॉर्ट में बुधवार देर रात हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक और 26 पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

तेज आवाज में संगीत,शोर-शराबा के साथ मचाया हुड़दंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के द पाम रिजॉर्ट में मेरठ के ओम साईं कैमिकल कंपनी के 32 लोगों का एक ग्रुप ठहरा हुआ था। जिसमें 26 पुरुष और 06 महिलाएं थीं। आरोप है कि इन सभी लोगों द्वारा तेज आवाज में संगीत बजा कर शोर-शराबा के साथ ही हुड़दंग मचाया जा रहा था। इससे आसपास के लोगों और परीक्षार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी।

रिजॉर्ट के प्रबंधक को 10,000 रुपये का लगाया जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में विशेष अभियान समूह (एसओजी), मानव तस्करी निरोधक बल और पुलिस की एक टीम गठित की। टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम ने हुड़दंग मचा रहे 26 लोगों का मौके पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया और रिजॉर्ट के प्रबंधक के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News