22 वर्षीय कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, 31वीं वाहिनी पीएसी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त; उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:41 PM (IST)
रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में भीषण हादसा हुआ है। जहां 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में 22 वर्षीय कर्मचारी की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल हाईवे पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के पास हुई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार फैक्ट्री कर्मचारी को टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बाइक सवार सड़क मार्ग पर नीचे जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतक की पहचान 22 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र तुलाराम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवक यहां सिडकुल की अशोका लीलैंड कंपनी में काम करता था।
