बूढ़ा केदार क्षेत्र में रास्ता भटके 21 कांवड़ियों को SDRF ने बचाया, गंगोत्री धाम से आ रहे थे वापस
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:32 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री धाम से वापस आते समय रविवार शाम बूढ़ा केदार क्षेत्र में रास्ता भटके 21 कांवड़ियों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने सोमवार सुबह बचा लिया। सभी कांवड़िए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम कांवड़ियों का एक इक्कीस सदस्यीय समूह गंगोत्री से लौटते समय रास्ता भटक गया। जनपद टिहरी के पुलिस नियंत्रण कक्ष ने रात्रि समय 21:09 बजे इस बारे में सूचना दी। इसके बाद यह सूचना तत्काल एसडीआरएफ और राज्य पुलिस के साथ साझा की गई। उन्होंने एसडीआरएफ के बूढ़ा केदार क्षेत्र उपनिरीक्षक दीपक जोशी के हवाले से बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना पहले से मिल गई थी और वे अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हो चुके थे। इस बचाव अभियान में भारी बारिश के मद्देनजर पूर्व से ही तैनात राहत एवं बचाव दल ने सभी 21 कांवड़ियों को दुर्गम पहाड़ी मार्ग एवं उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला।
मिश्रा ने बताया कि कांवड़ियों का यह समूह बूढ़ा केदार से करीब 03 किलोमीटर दूर झाला नामक स्थान पर फंसा हुआ था। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने के कारण राहत एवं बचाव दल पैदल ही उस स्थान तक पहुंचा और आज यानि सोमवार सुबह 6:12 बजे, सभी 21 कांवड़ियों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कांवड़ियों को बूढ़ाकेदार बस स्टैंड पर पहुंचाया गया है, जहां उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई है। इस राहत एवं बचाव अभियान के लिए कांवड़ियों के समूह द्वारा निरीक्षक दीपक जोशी और एसडीआरएफ बचाव दल के सदस्यों की तत्परता और समर्पण की सराहना की गई। सभी कांवड़िए सकुशल और सुरक्षित हैं।