Uttarakhand News... चारधाम यात्रा में 10 फर्जी तीर्थयात्री पंजीकरण मामलों का पुलिस ने किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 02:44 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून पुलिस ने चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों से पैसे लेकर फर्जी और कूटरचित पंजीकरण संख्या देने के 10 मामलों का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई जांच केंद्र पर चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का ऑनलाइन पंजीयन की जांच के दौरान यह मामला सामने आया।

जांच में अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। मुंबई शहर से आए नौ सदस्यीय यात्री दल का पंजीयन फर्जी पाया गया, जिसे हरिद्वार की श्री कृष्णा ट्रेवल्स के माध्यम से करवाया गया था। इस मामले में ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

वहीं पुलिस ने बताया कि कर्नाटक से 41, नोएडा से 08, गुजरात से 09, महाराष्ट्र से 39 और बिहार से आए 07 सदस्यीय यात्री दलों का पंजीयन फर्जी पाया गया है। सभी मामलों में संबंधित ट्रेवल एजेंसी और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News