उत्तराखंड में GMVN के होटलों में मिलेगी 10% छूट, CM धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में दिए अहम निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 01:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान सीएम धामी ने चारों धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही सीएम ने जीएमवीएन होटलों में रुकने वाले यात्रियों को किराए में 10% की छूट दी है।

दरअसल, इस बैठक में सीएम धामी ने श्री केदारनाथ, श्री बद्रीनाथ, श्री यमुनोत्री और श्री गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसी के साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले तीर्थ यात्री और पर्यटक यदि जीएमवीएन के होटलों में रुकते हैं, तो उन्हें किराए में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाए। बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर भगवान केदारनाथ का शीतकालीन निवास स्थान है। शांति और आध्यात्मिकता पसंद लोगों के लिए ये अति उत्तम स्थान है।

वहीं, इस बैठक में रजतोत्सव सशक्त उत्तराखंड योजना की अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं की समीक्षा के साथ ही अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को ड्रग्स के मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं प्रदेश में चल रहे बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने हेतु निर्देशित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News