हल्द्वानी में शेर नाला के तेज बहाव में फंसे थे 10 श्रद्धालु, पुलिस ने कड़ी चुनौतियों को पार कर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:16 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार देर रात शेरनाला के तेज बहाव में फंसे उत्तर प्रदेश के दस श्रद्धालुओं को चोरगलिया पुलिस ने सकुशल बचा लिया।      

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के दस श्रद्धालु देर रात को जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच चोरगलिया रोड पर शेरनाला में उनका वाहन तेज बहाव की चपेट में आ गया और पलट गया। सूचना मिलने पर चोरगलिया पुलिस थाना प्रभारी राजेश जोशी कीक अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे सकुशल बाहर निकाला।        

पुलिस द्वारा बचाए गए लोगों में अमन कश्यप, चालक राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चंद्र, चंद्र सेन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप, अभिमन्यु शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News