देवप्रयाग में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरी थार...5 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:27 AM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग में से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को बागवान के पास एक थार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई है। हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। जिसमें एक महिला का गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है। जबकि 5 शव बरामद किए गए है। सूत्रों के मुताबिक वाहन में सवार सभी लोग पौड़ी के रहने वाले है। 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देवप्रयाग में बागवान के पास हुआ है। यहां शनिवार को एक वाहन (थार) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 6 व्यक्ति बैठे थे। जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया। मौके पर एसडीआरएफ, श्रीनगर देवप्रयाग पुलिस पहुंच गई है। वहीं, एसडीआरएफ ढालवाला से एक डीप डाइवर की एक टीम भी पहुंची। वहीं, लगातार चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन में अन्य लापता 5 लोगों के शव मिले है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News