गौरीकुंड पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू, रास्तों को सुचारू करने में जुटा प्रशासन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 02:01 PM (IST)

देहरादूनः 31 जुलाई को रुद्रप्रयाग जनपद में हुई अतिवृष्टि के बाद उत्तराखंड शासन प्रशासन तेज गति से केदारनाथ यात्रा मार्गों को सुचारू करने में जुटा हुआ है। इसी बीच अधिकांश रास्तों को दुरुस्त कर लिया गया है और केदारनाथ पैदल यात्रा शुरू हो गई है।

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया है कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग से धाम की यात्रा शुरू हो गई है। अतिवृष्टि के बाद से यात्रा संचालित होने से 26 दिन बाद पैदल मार्ग केदार बाबा के जयकारों से गूंज रहा है। उन्होंने बताया कि 150 से 200 श्रद्धालु रोजाना केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे है। इसीके साथ ही प्रशासन ने करीब 300 कर्मचारियों की केदारनाथ मार्ग में तैनाती की है, जो मार्ग को खोलने का निरंतर प्रयास कर रहे है।

 वहीं भूस्खलन और बाढ़ के चलते 26 दिन बाद अब गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल रास्ते पर घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई। इन घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू होने से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक पहुंच सकेंगे। इसके अतिरिक्त राशन एवं अन्य अनिवार्य सामग्री की आपूर्ति भी शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News