BJP के संगठनात्मक चुनाव को लेकर अल्मोड़ा में कार्यशाला का आयोजन, सांसद अजय टम्टा ने की शिरकत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 04:13 PM (IST)
अल्मोड़ाः बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अल्मोड़ा में आज यानी मंगलवार को बीजेपी पार्टी कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने शिरकत की। इस कार्यशाला में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। साथ ही तीन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
इस बैठक के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ, मंडल व जिला स्तर की चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हाल ही में सदस्यता अभियान पूरा हुआ है। जिसके बाद अब पार्टी संगठनात्मक चुनाव की ओर बढ़ रही है। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सल्ट हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ओवरलोडिंग एक बड़ी समस्या है। बताया गया कि 42 सीटर बस में 63 लोग सवार थे। जिसकी जांच चल रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि सरकार परिवहन विभाग के माध्यम से पहले से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सख्ती करती रही है। लेकिन, अब इस घटना के बाद और अधिक सख्ती की जाएगी।