उत्तराखंड में हेयर सैलून और पार्लर स्थापित करने के लिए महिलाओं व पुरुषों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, CM धामी ने की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर स्थापित करने हेतु स्थानीय महिलाओं और पुरूषों को प्रशिक्षण दिए जाने की घोषणा की है। नगर निगम महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों के साथ मंगलवार शाम 'शहर से संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नगर निगम में 10, नगर पालिका में पांच तथा नगर पंचायत में तीन हाई—टेक हेयर सैलून या पार्लर स्थापित करने के लिए स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद के लिए तैयार किए गए तीन वेब पोर्टलों की शुरुआत भी की । उन्होंने नगर निकायों के कार्यालयों को डिजिटल करने, उनमें रजत जयंती पार्क बनाने तथा नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में धामी ने नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी भूमिका को केवल एक 'पद' के रूप में न देखें बल्कि इसे जनसेवा का एक मिशन समझें।

सीएम धामी ने कहा कि सभी पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को अपनी कार्यशैली का मूल मंत्र बनाएं और नियमित रूप से विशेषकर उन कार्यों की निगरानी स्वयं करें, जिनमें भ्रष्टाचार की संभावना अधिक रहती है। क्योंकि, प्रशासनिक स्तर पर आपकी सतर्कता ही सुशासन की सबसे बड़ी गारंटी बन सकती है। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौरों एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्षों सहित विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना तथा नोट भी किया | 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News