टिहरी में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, चिकित्सकों पर गंभीर आरोप; ये है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:12 PM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले में घनसाली क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पिलखी में बच्चे को सकुशल जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सेम बासर की रहने वाली रवीना कठैत (22) को बृहस्पतिवार सुबह छह बजे प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।

जहां उसने शुक्रवार सुबह आठ बजे एक बच्चे को सकुशल जन्म दिया। लेकिन, देर शाम महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पुलिस के मुताबिक, महिला की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पौड़ी में श्रीनगर बेस अस्पताल भेज दिया। हालांकि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पति कुलदीप कठैत ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और पत्नी की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

एक होटल में काम करने वाले कठैत ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में रवीना को जब सांस लेने में दिक्कत हुई, तो वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था और केवल एक वार्ड ब्वाय ही था। उन्होंने कहा कि तत्काल इलाज न मिलने से रवीना की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। कठैत ने मामले की जांच की मांग की।

डॉ. विजय ने बताया कि सामान्य प्रसव होने के कई घंटों बाद महिला को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद उसे एंबुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत की सूचना मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News