उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाको में बर्फबारी शुरू

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 10:26 AM (IST)

रुद्रप्रयागः  मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर सच साबित हुई है। दरअसल, विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद के निचले इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिससे शीतलहर के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई थी। जो कि सही साबित हो रही है। जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, जिले के निचले इलाकों में सुबह से घने बादल छाये है। जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ चुकी है। हालांकि ग्रामीण कृषकों को अपनी  फसलों के लिए बारिश का इंतजार है।

बता दें कि नए साल से पहले पहाड़ों के मौसम में आ रहे इस बदलाव से अधिक संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त नए साल के जश्न के दौरान सैलानी पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News