अल्मोड़ाः 13 गांवों को पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, समर्थन में उतरे विधायक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 03:11 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने को लेकर सुगबुगाहट के बीच विरोध के स्वर उठने लगे है। दरअसल, नगर के आसपास के करीब 13 गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया। वहीं इस प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी बीच अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ग्रामीणों के समर्थन में उतर आए हैं।
विधायक मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार को ग्रामीणों की भावना को देखते हुए काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों ने अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाने में विरोध किया तो कांग्रेस ग्रामीणों का समर्थन अवश्य करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सीमा विस्तार की मंशा के नाम पर ग्रामीणों के साथ षड्यंत्र रच रही है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा निकाय चुनाव को टालने की बात भी कही।