प्रतीत नगर में लगातार बढ़ती चोरियों के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:25 PM (IST)

ऋषिकेशः विधानसभा ऋषिकेश के प्रतीतनगर में लगातार बढ़ती चोरियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। इसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने रायवाला थाने का घेराव किया। साथ ही पुलिस पर चोरी की वारदातों को न रोक पाने का आरोप भी लगाया।

बड़ी संख्या में आक्रोशित महिलाएं व अन्य लोग रायवाला थाने में पहुंचे
प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रतीत नगर में झाली माली माता मंदिर, हरिपुर कलां, खैरीखुर्द व एलजी में हुई चोरियों से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर अपनी नाकामी छुपाने का भी आरोप लगाया है। पार्वती रतूड़ी ने बताया कि उनके घर के मंदिर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर ली गई है। इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते बड़ी संख्या में आक्रोशित महिलाएं व अन्य लोग रायवाला थाने में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से संबंधित चोरियों के मामलों का जल्द खुलासा करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पुलिस के द्वारा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों को नहीं रोका गया। तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

उप निरीक्षक ने ग्रामीणों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन 
बता दें कि थाना रायवाला क्षेत्र के घरों व देवालयों में हुई चोरियों से ग्रामीण काफी आक्रोशित है। ग्रामीण इस बात से भी नाराज है कि पुलिस क्षेत्र में हुई चोरियों को एक व्यक्ति से जोड़कर बता रही है। जिसे पुलिस ने एनकाउंटर के बाद हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पीड़ित राजेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि पुलिस के पास ऐसे कोई साक्ष्य नहीं हैं। जिससे ये पता चल सके कि रायवाला की चोरियों में पकड़े गए अभियुक्त का हाथ है। वहीं, ग्रामीण थानाध्यक्ष के फोन रिसीव न करने व मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल करने से भी नाराज दिखे। वहीं, उप निरीक्षक रायचंद पुर सोडा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News