Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने ली करवट...राज्य में सुबह से हल्की बारिश शुरू

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 12:20 PM (IST)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई थी। सूत्रों से अभी पता चला है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। आज सुबह से ही राज्य में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना थी। जबकि अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने करवट ली है। कुछ जगहों पर सुबह से हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते राज्य भर में लोग एक बार फिर से ठंड महसूस कर रहे है। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही आज शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार जताए गए थे।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आज से बीस फरवरी तक प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिससे बारिश और बर्फबारी में इजाफा होगा और तापमान में गिरावट आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News