उत्तराखंड STF को मिली कामयाबी, 1 कस्तूरी हिरण और दो पंजों समेत तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:50 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ (STF) के हाथ कामयाबी लगी है। दरअसल, विकास नगर देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की सूचना पर एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसटीएफ ने वन्य जीव तस्कर के कब्जे से एक कस्तूरी हिरण और दो पंजों को बरामद किया है। इसके साथ ही संबंधित के खिलाफ थाना विकासनगर देहरादून में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, देश में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधि की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा एसटीएफ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वन्यजीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसपी एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली थी कि विकास नगर देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जंतुओं के अंगों तथा खाल की अवैध तस्करी हो रही है। उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से संपर्क कर विकास नगर क्षेत्र में शक्ति नहर पुल नंबर 2 के पास लगे तीन स्टेटस के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि उक्त व्यक्ति को एक कस्तूरी हिरण और हिरण के दो पंजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में वन्य जीव का शिकार करना एक गंभीर अपराध है। वहीं, पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध थाना विकास नगर देहरादून में वन्य जीव अधिनियम वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त मामले अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News