उत्तराखंड STF ने यूपी के बरेली से पकड़े 3 वन्यजीव अंग तस्कर, लाखों की कीमत के 2 हाथी दांत भी बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 12:59 PM (IST)
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस की एसटीएफ और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी), नई दिल्ली की टीम ने मंगलवार को यूपी के बरेली से तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव अंग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे लाखों रुपए कीमत के दो अदद हाथी दांत भी बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने आज शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा वन्य जीव तस्करों पर नियंत्रण को चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुष्ट सूचना के आधार पर, सीओ, एसटीएफ, आरबी चमोला के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने आज बरेली क्षेत्र के थाना सीबी गंज क्षेत्र में छापेमारी की। जहां से तीन अन्तरराज्यीय वन्य जीव तस्करों आदित्य विक्रम (24) पुत्र सत्येंद्र सिंह, निवासी मां वैष्णो कुंज, ग्रीन पार्क, थाना बारादरी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश, नत्था सिंह (45) पुत्र स्वर्गीय गुरदयाल सिंह, निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म, थाना मिगहसन, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, हाल नानकमत्ता गुरुद्वारा, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर, उत्तराखंड और करण सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय सेवाराम, निवासी गली नंबर 1, मकान नंबर 3, थाना बारादरी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
लंबे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में थे लिप्त
भुल्लर ने बताया कि इन तस्करों के कब्जे से दो अदद हाथी दांत (करीब सवा तीन फुट लंबाई के) बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की इस कार्यवाही में द्वय मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि, किशोर कुमार व आरक्षी दीपक भट्ट की विशेष भूमिका रही। उन्होंने बताया कि इस हाथी का शिकार कब, कहां और किस जंगल में, किस तरह किया गया, यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध थाना सीवीगंज जनपद बरेली में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।