अमृतपाल सिंह सहित 5 सहयोगियों के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने लगाए पोस्टर, सूचना देने के लिए लोगों से की अपील

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:57 AM (IST)

उधम सिंह नगर (निज़ामुद्दीन शेख़): देश भर में पंजाब पुलिस से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को खोजने की मुहिम चल रही है। इसी के चलते उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिलों में अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, इन जिलों में अमृतपाल सिंह सहित 5 आरोपियों के पोस्टर को सार्वजनिक स्थानों पर लगवा दिए गया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने किसी भी व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की लोगों से अपील की है।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पंजाब पुलिस पर हमला कर अपने साथियों को छुड़वाने के एवं खालिस्तान समर्थक का आरोपी अमृतपाल सिंह, पपल प्रीत, हरप्रीत, विक्रमजीत तथा हरजीत पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। जिसको लेकर पंजाब की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पंजाब से फरार आरोपियों को लेकर जनपद उधम सिंह नगर की पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर दिख रही है।

PunjabKesari

इसी के चलते जिले भर की पुलिस ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर पांचों आरोपियों के पोस्टर लगवा दिए है। साथ ही पुलिस ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से किसी भी आरोपी के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है। पुलिस ने पोस्टर के माध्यम से यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी आरोपी को शरण देगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर बोलीं रेखा आर्य- डबल इंजन सरकार डबल रफ्तार से कर रही कार्य

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले भर में पंजाब से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी इतिहास रहा है कि पंजाब में बड़ा क्राइम होता है तो वह क्रिमिनल उधम सिंह नगर में आकर शरण ले लेते हैं।

PunjabKesari

उन्होंने आगे बताया कि उत्तराखंड में उधम सिंह नगर को इसलिए हाई अलर्ट पर है क्योंकि जनपद उधम सिंह नगर में पंजाब मूल के निवासी इधर रहते हैं और स्वाभाविक रूप से सभी के रिश्तेदार पंजाब में है। इसीलिए अपराधी इधर शरण लेते हैं। जिसको लेकर जनपद की पुलिस हाई अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पंजाब से फरार आरोपी अमृतपाल सिंह के साथ पांचों आरोपियों के पोस्टर को सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News