Uttarakhand Nikay Chunav: "पहले मतदान, फिर जलपान !" CM धामी ने सभी मतदाताओं से की वोट करने की अपील
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 09:48 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में 11 नगर निगमों में महापौर और कुल 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों क्षेत्रों में अध्यक्ष और सभासदों के निर्वाचन के लिए गुरुवार सुबह करीब 08:00 बजे शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।
सीएम धामी ने एक्स पर लिखा,"निकाय चुनावों में आपका वोट आपके नगर की प्रगति को सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है। यह चुनाव हमारे नगरों की व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का सदुपयोग करें और एक सक्षम प्रत्याशी का चुनाव कर अपने नगर के विकास में भागीदार बनें।"
वहीं, आगे सीएम धामी ने कहा कि, "हम सभी मिलकर उत्तराखण्ड के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।"