Uttarakhand News: 18 और 19 जनवरी तक कक्षा पांचवी तक स्कूलों में छुट्टी बढ़ी, जानें क्या है पीछे की वजह
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 01:19 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों ठंड अपने अंतिम चरण है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कक्षा 1 से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टी बढ़ा दी गई है। 18 और 19 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। बता दें कि 15 और 16 जनवरी को भी स्कूलों में छुट्टी की गई थी।
