Uttarakhand News: PM मोदी विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का करेंगे शिलान्यास, पर्यटन के खुलेंगे नए आयाम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:27 PM (IST)

PM Modi Uttarkashi Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आएंगे। जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा।  वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का शिलान्यास करेंगे।

प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखबा, हर्षिल घाटी में दौरे के दौरान जनकताल ट्रेक का शिलान्यास करेंगे। ऐसे में जिले के पर्यटन को एक नया आयाम मिलने की उम्मीद है। दरअसल, 1962 के युद्ध के बाद नेलांग और जादूंग सहित सोनम घाटी छावनी में तब्दील हो गई थी। वहां पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। लेकिन अब भौगोलिक परिस्थिति के आधार पर लद्दाख की तर्ज पर विकसित करने की योजना शुरू कर दी गई हैं।

आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा पर स्थित विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा ट्रेक जनकताल आकर्षण का केंद्र हैं। छोटा लद्दाख कहे जाने वाले इस क्षेत्र में पर्यटन और ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं हैं। इस ट्रैक की समुद्रतल से ऊंचाई 5400 मीटर है। यह ट्रैक जादूंग गांव से शुरू होता है। जनकताल करीब 4 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां पर नीले पानी की शांत झील है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News