Uttarakhand News... पूर्व सैनिक के घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:19 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक पूर्व सैनिक के घर में घुसकर उसके व उसकी पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने के मामले में रविवार को दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना जिले के ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में स्थित भल्ला फार्म में हुई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवीश दीक्षित (49), पत्नी ममता दीक्षित (44), पुत्र तरुण दीक्षित (22), रिश्तेदार अमृत बलौरी (30) और उसकी पत्नी माधवी दीक्षित (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रवीश दीक्षित भल्ला फार्म में रहने वाले पूर्व सैनिक आशीष रावत का पड़ोसी है। बताया गया कि पूर्व सैनिक की पत्नी ममता रावत ने थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 14 मार्च को होली के दिन आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनके व उनके पति के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया।

वहीं, पुलिस ने पूर्व सैनिक की पत्नी द्वारा की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1), 191 (2)/333 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News