Uttarakhand News: भाजपा नेता के बेटे पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:38 PM (IST)
उत्तरकाशी: बड़कोट थाना पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि भाजपा नेता के बेटे ने एक युवक के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है। शुरूआत में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अतोल सिंह रावत के बेटे विचिन सिंह रावत पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित मनीष लाल पुत्र प्रेम लाल निवासी वार्ड नंबर 02 नगर पालिका परिषद बड़कोट ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। आरोप है कि विचिन सिंह रावत ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसी के साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया।
वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने विचिन सिंह रावत निवासी वार्ड नंबर 01, नगर पालिका परिषद बड़कोट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
