Uttarakhand News...भू-कानून का उल्लंघन करने वालों से जमीन न खरीदें लोग, सरकार ने प्रदेशवासियों से की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 09:07 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भू-कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए राज्य सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने भू-कानून का उल्लंघन करने वालों से जमीन न खरीदने की लोगों से अपील की है। ताकि भविष्य में स्थानीय लोगों को किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान न हो।

दरअसल, राज्य में भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है। इसमें प्रदेश से बाहर के लोग, जिन्होंने पूर्व में भू-कानून का उल्लंघन कर जमीनें खरीदी हैं, वे अब इन जमीनों को राज्य के लोगों को बेच रहे हैं। इसके चलते शासन ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि भू-कानून का उल्लंघन करने वालों से जमीन न खरीदें। ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह का कोई वित्तीय नुकसान न हो। अपर सचिव राजस्व ने स्पष्ट किया है कि यदि राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति ने भू-कानून उल्लंघन कर राज्य में जमीन खरीदी है। तो उस प्रकरण में भू-कानून के स्पष्ट प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अपर सचिव राजस्व ने कहा कि यदि बाहरी लोग राज्य में भू-कानून का उल्लंघन कर खरीदी जमीन को लोगों को बेचते भी है। ऐसे में भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर जिलाधिकारी को भी जमीनों की रजिस्ट्री में सतर्कता बरतने को कहा गया है। ताकि भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े लोग इन जमीनों को राज्य के निवासियों को बेच कर नुकसान न पहुंचाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News