Uttarakhand News...उद्यान विभाग को मिले 29 नए अधिकारी, मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:42 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार के प्रयासों के बाद राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित श्रेणी-2 के 29 अधिकारियों को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रशिक्षण उपरान्त गुरुवार को नियुक्ति प्रदान की गई। कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने नवनियुक्त उद्यान अधिकारियों को बधाई देते हुए राज्य के उद्यान स्वामियों के हितार्थ बेहतर कार्य करने का आह्वान किया है।

"नवनियुक्त अधिकारी कृषि योजनाओं को प्रभावी ढंग से करें क्रियान्वित"
कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य, कृषकों एवं औद्यानिकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस तैनाती प्रक्रिया में विशेष ध्यान दिया है कि अधिकारी कृषकों के हित में योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें और राजकीय उद्यानों, नर्सरियों, खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों, मशरूम एवं मौनपालन केंद्रों को विकसित करने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को मजबूत और प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देना है। उन्होंने सभी नवनियुक्त अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे प्रदेश की कृषि और उद्यानिकी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करेंगे।

"330 कार्मिक उद्यान विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारी"
मंत्री ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान श्रेणी-2 के 30 अधिकारी, वर्ग-2 के 37 अधिकारी, वर्ग-3 के 227 अधिकारी, 28 सहायक लेखाधिकारी एवं आठ वाहन चालकों की भर्ती पूर्ण हुई है और यह भी 330 कार्मिक उद्यान विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने योजनाओं के कुशल संचालन को ध्यान में रखते हुए दीपिका शर्मा को उद्यान अधिकारी, निदेशालय, मुख्यालय एवं रक्षिता भट्ट को विपणन अधिकारी, निदेशालय, मुख्यालय के साथ-साथ अपर निदेशक कार्यालय, देहरादून में केन्द्रीय योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इन्हें भी प्रदान की गई नियुक्ति
इसी प्रकार पौधशाला विकास अधिकारी के पद पर ढकरानी में आशीष प्रजापति, सौनी में युगल किशोर शर्मा, कुम्भीचौड़ में अक्षिता भट्ट, चमोली में राहुल कुमार सिंह, पिथौरागढ़ में मोहित मल्ली, जरमोला में अरविंद शर्मा, मगरा में राहुल राणा, आलू विकास अधिकारी चमोली में योगेश चंद्र भट्ट, मुनस्यारी में अभिनव कुमार, अल्मोड़ा में कंचन शाही, उधमसिंहनगर में नितिन नौटियाल, उत्तरकाशी में मनोरंजन सिंह भंडारी, चौबटिया में गरिमा तिवारी, चौबटिया में सचिन पैनुली और सुनील कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक, श्रीनगर में पूर्णिता रतूड़ी, पारस कैला और विवेक सिंह, उद्यान अधिकारी में विनीत कुमार श्रीवास्तव, सब्जी विशेषज्ञ युवराज सिंह, प्रसार सेवा अधिकारी अरुण कुमार विराटिया, आलू बीज अधिकारी गायत्री, पौध रक्षा अधिकारी प्रियंका त्रिवेदी को नियुक्ति प्रदान की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News