Uttarakhand News...अवैध मदरसों पर धामी सरकार का बड़ा Action, 15 दिनों में 52 मदरसों पर जड़ा ''ताला''

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:19 AM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने राज्य में अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड में 15 दिनों के भीतर 52 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। वहीं, सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते पूरे उत्तराखंड में अभी तक 52 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 अवैध मदरसे सील किए गए। जबकि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में 31 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

वहीं, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार की ओर से बिना आवश्यक स्वीकृति के संचालित अवैध मदरसों को बंद करने के कदम का स्वागत किया है। आयोग की अध्यक्ष डा गीता खन्ना की ओर से जारी बयान में इस निर्णय को राज्य की उस प्रतिबद्धता के अनुरूप बताया, जिसमें सभी शैक्षिक संस्थान निर्धारित मानकों और नियमों का पालन करें, विशेष रूप से बच्चों के कल्याण तथा शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा के मामले में। बयान के अनुसार आयोग ने शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इन अवैध मदरसों में वर्तमान में पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों को तुरन्त मान्यता प्राप्त और उपयुक्त स्कूलों में शिक्षा प्रदान की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News