Uttarakhand News...गंगा कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा, बोले CM धामी

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को उनके आवास में हरिद्वार के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भेंट की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किए जाने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा। अभी जो कार्य प्रस्तावित किए जा रहे हैं। इसमें कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्त किए किया जाएगा। पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा।

वहीं, आगे धामी ने कहा कि गंगा कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News