Uttarakhand News...दीपावली के बाद ऋषिकेश में वायु की गुणवत्ता हुई खराब, 173 तक पहुंचा AQI
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 01:04 PM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में दीपावली के दौरान वायु की गुणवत्ता खराब होने की खबर सामने आई है। वहीं, ऋषिकेश में वायु गुणवत्ता में गिरावट आने से नगर निगम विभाग समेत सभी के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही नगर निगम दीपावली में पटाखों व वाहनों से हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटा हुआ है। बता दें कि बीती 1 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 173 तक पहुंच गया है,जो खतरनाक माना जाता है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक दीपावली पर वाहनों के बढ़ते दबाव व पटाखों के प्रयोग के कारण वायु प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की गई है। इस के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बीती 30 अक्टूबर को एक्यूआई 64 दर्ज किया गया था, जो 31 अक्टूबर को 90 पर पहुंचा। इसके बाद एक नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 173 तक पहुंच गया है। इसके चलते वायु गुणवत्ता में दोगुने से अधिक गिरावट आना चिंता का कारण बना हुआ है। ऐसे में लोगों को सांस लेने जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं,नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने भी इसको लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने शहरवासियों से दीपावली जैसे उत्साह के त्योहारों पर पर्यावरणीय अनुकूल गतिविधियां अपनाने की अपील की है। जिससे पर्यावरण और वन्य जीव-जंतुओं सहित मानव जगत का बचाव हो सके। बता दें कि ऋषिकेश में पिछली दीपावली के मुकाबले प्रदूषण इस बार ज्यादा रहा। ऋषिकेश में पिछली दीपावली पर एक्यूआई 63 था, जो इस बार औसतन 173 दर्ज किया गया है।