उत्तराखंडः कई सरकारी विभागों ने नहीं चुकाया पानी का बिल, 8 करोड़ 58 लाख रुपए का बकाया
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:53 PM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड में कई सरकारी विभागों ने पानी का बिल नहीं चुकाया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक 21 सरकारी विभागों का 8 करोड़ 58 लाख का पानी का बिल बकाया है। ऐसे में जल संस्थान द्वारा बकायेदारों को चिन्हित कर नोटिस भेजा जा रहा है।
आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही जल संस्थान ने राजस्व वसूली के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसमें पांच हजार से अधिक बकायेदारों को चिन्हित कर नोटिस भेजा जा रहा है। बताया गया कि इन पर 10-10 हज़ार से अधिक के बिल बकाया हैं। बड़ी बात तो ये है कि 21 सरकारी विभागों का 8 करोड़ 58 लाख का पानी का बिल बकाया है। इन विभागों में वन निगम, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग शामिल हैं।
जल शक्ति विभाग के XEN रवि शंकर लोशाली ने बताया कि संस्थान के हल्द्वानी डिवीजन को इस साल 49 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है। जिसमें से अब तक 30 करोड़ वसूल कर लिए गए हैं। बताया गया कि राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए टीमें बनाई गई हैं। इसके लिए बड़े बकायेदारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। साथ ही नोटिस भेजकर जल्द बकाया जमा कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जबकि अवैध कनेक्शनों का भी पता लगाकर काटने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके बाद भी यदि बकाया राशि नहीं दी जाएगी तो इनकी आरसी काटकर प्रशासन से वसूली कराई जाएगी।