Uttarakhand: 26 जनवरी को सभी स्कूलों/कॉलेजों में छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद !
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 02:05 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में 26 जनवरी को सभी स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। इसी के साथ ही सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। बता दें कि पूरे भारत में 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके चलते उत्तराखंड में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आपको बताते चलें कि 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी दिन देश एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। इसलिए हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके चलते उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
