उत्तराखंड HC ने विधायिका, कार्यपालिका को दिखाया आईना... जागेश्वर के विधायक मेहरा को नोटिस
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:57 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जारी अपने महत्वपूर्ण आदेश में प्रदेश में विधायिका और कार्यपालिका को आईना दिखाया है और उनकी कार्यशैली पर गंभीर टिप्पणी की है। अदालत ने कहा है कि राजनीतिज्ञ बिना विशेषज्ञता के प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं और प्रशासनिक अधिकारी उनके दबाव में हथियार डाल देते हैं।
अदालत ने विधायक मोहन सिंह मेहरा को व्यक्तिगत नोटिस भी जारी किया है और चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है। साथ ही जिला पंचायत के काम रोके जाने के आदेश को स्थगित कर दिया है। यह वाकया है अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर विधानसभा की मटकन्या, गैराड़, काफली और मनी आगर ग्राम पंचायतों में स्थानीय विधायक के निर्देश पर विकास कार्य रोके जाने का। जिला पंचायत अल्मोड़ा की ओर से उपरोक्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिये निविदा जारी की गई। निविदा याचिकाकर्ता राजेन्द्र दुर्गापाल के नाम पर जारी हुई। इसी साल छह जून को बकायदा कार्यादेश जारी हुआ और याचिकाकर्ता ने विकास कार्य शुरू कर दिए। इसके बाद 28 जुलाई को इस मामले में नया मोड़ आया और स्थानीय भाजपा विधायक मोहन सिंह मेहरा के पत्र का हवाला देते हुए जिला पंचायत ने विकास कार्यों पर रोक लगा दी आखिरकार जिला पंचायत के इस कदम को दुर्गापाल की ओर से उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई।
मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के बाद जिला पंचायत के आदेश को स्थगित कर दिया और ठेकेदार के पक्ष में कार्य शुरू करने की अनुमति जारी करने के निर्देश जिला पंचायत को दे दिए। अदालत ने अपने आदेश में राजनीतिज्ञों और अफसरशाही की कार्यशैली पर भी तल्ख टिप्पणी की गई। अदालत ने कहा कि राजनीतिज्ञ बिना विशेषज्ञता के प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं और प्रशासनिक अधिकारी अपने अधिकारों को प्रयोग किए बिना उनके दबाव में सरेंडर कर देते हैं, जो कि गलत है। अदालत विधायक मोहन सिंह मेहरा को व्यक्तिगत नोटिस जारी किया है और चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शादी में आ रही बाधा तो करें गुरुवार को एक उपाय, रिश्तों की लग जाएगी लाइन!

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2023: मागशीर्ष माह की पहली चतुर्थी पर बनने जा रहे हैं 3 शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त

Grah Gochar December 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के जीवन में मचेगी हलचल !

मुंबई में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा: 5 मकान ध्वस्त, 11 को सुरक्षित बाहर निकाला, कइयों के दबे होने की आशंका