Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 01:26 PM (IST)
Uttarakhand Earthquake: खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से है जहां आज यानी शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके से धरती डोल उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शनिवार सुबह करीब 4 बजे उत्तराखंड के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोली। वहीं, अचानक आए भूकंप के बाद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और वे कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर दौड़े। भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि नेपाल भूकंप का केंद्र था। भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिले में कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है। आपदा प्रबंधन कार्यालय लगातार सभी अधिकारियों से भूकंप से संबंधित जानकारी ले रहा है। इसके अतिरिक्त चंपावत सहित अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए।
जानिए क्यों आता है भूकंप?
भूकंप की शुरुआत पृथ्वी के भीतर से होती है। जहां चार प्रमुख प्लेट्स इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट मौजूद होती हैं। जब पृथ्वी के नीचे ये प्लेट्स घूमती हैं और आपस में टकराती है, तो पृथ्वी की सतह के नीचे भूचाल उत्पन्न होता है। इससे ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसक जाती है, तो भूकंप के झटके में तब्दील हो जाती है।