Uttarakhand Crime News: 36 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:34 PM (IST)
रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में मंगलवार देर शाम ग्राम जस्सा गांजा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय राम सिंह ने अपने घर के पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व राम सिंह का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी। परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम राम सिंह ने पत्नी से बात करने के लिए फोन किया। लेकिन, पत्नी ने फोन नहीं उठाया। इसी बात से आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमाटर्म कराया जा रहा है। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
