UKSSSC: उत्तराखंड में कांस्टेबल के 2000 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 11:22 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में 12 वीं पास छात्रों के लिए कांस्टेबल के 2000 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि आज यानी 29 नवंबर है। इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 2000
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु में अधिकतम पांच साल की छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100/- रुपये तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाए, इसके बाद आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक डिटेल्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें, साथ ही लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अपना फॉर्म जमा कर दें , इस के बाद फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाले
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे होगा चयन
तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण लिया जाएगा। वहीं, तीसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित होने की संभावना है।