कलयुगी 2 बेटों ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:19 PM (IST)
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुगी 2 बेटों ने अपने ही पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को भी जला दिया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, आज यानी गुरुवार की सुबह रुद्रप्रयाग के बेडूला गांव निवासी दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। इस के बाद दोनों ने पिता के शव को भी जला दिया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला आज सुबह का बताया जा रहा है। जहां दो कलयुगी बेटों ने अपने पिता की हत्या की है। पुलिस संबंधित मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी है।