लिव-इन रिलेशन के लिए उत्तराखंड के इस शहर से दो जोड़े आए सामने, UCC पोर्टल पर किया आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:10 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद दो युगलों ने यूसीसी पोर्टल पर लिव-इन का पंजीकरण कराने के लिए आवेदन किया है। वहीं, पुलिस इन आवेदनों की जांच कर रही है।
दरअसल,उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता ने लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता दी है। वहीं, प्रदेश की राजधानी देहरादून में दो जोड़े सबसे पहले लिव-इन रिलेशन का पंजीकरण कराने के लिए आगे आए। यानी देश में दो जोड़े कानूनी संरक्षण में एक साथ रह सकेंगे। दोनों जोड़ों ने यूसीसी पोर्टल पर लिव-इन का पंजीकरण कराने के लिए आवेदन किया है। पुलिस आवेदनों की जांच कर रही है। दस्तावेज सही पाए जाने पर दोनों को लिव-इन में रहने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं, यूसीसी पंजीकरण के जिला नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि लिव इन पंजीकरण के आवेदनों को सीधे रजिस्ट्रार देखेंगे। आवेदनों की जांच रजिस्ट्रार स्तर से होने के बाद पुलिस की ओर से की जा रही है।