पौड़ी में दर्दनाक हादसा: पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरा युवक, मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 11:26 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक युवक का पैर फिसलने से वह 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को खाई से बाहर निकाला।

दरअसल, डुमलोट क्षेत्र में गुरुवार रात को यह हादसा तब हुआ जब एक युवक को घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था। वहीं उस ने पैदल ही घर जाने का निर्णय लिया। इसी बीच एक गहरी खाई के पास उसका पैर फिसल गया और वे खाई में गिर गया। क्योंकि हादसे के दौरान अंधेरा बहुत था, जिससे किसी को भी उसके गिरने की जानकारी नहीं मिली, लेकिन बीते शुक्रवार सुबह में लोगों ने सड़क किनारे एक बैग देखा तो, युवक के खाई में गिरने की जानकारी मिली।
 
 वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। उन्होंने शव को खाई से बाहर निकाला। साथ ही परिजनों को संबंधित हादसे की सूचना दी गई। वहीं इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News