देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 08:00 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अब भी लोगों को बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचें की बड़ी चेतावनी दी है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके चलते लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन जनपदों मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, पौड़ी और हरिद्वार में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और गर्जन की भी आशंका जताई गई है।
वहीं, देहरादून की बात करें तो रविवार को सुबह के समय बादल मंडरा रहे थे। लेकिन, दोपहर के समय चटख धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। जबकि शाम 5 बजे के बाद देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई। देर रात तक मूसलाधार बारिश होती रही। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेषतौर पर चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।