हरिद्वार जेल में नए 15 नहीं... पूर्व में मिले थे 23 HIV पीड़ित;जेल प्रशासन ने किया खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:07 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की हरिद्वार जेल में बुधवार कों 15 नए कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव होने की खबर से हड़कंप मच गया था। लेकिन शाम होते-होते पॉजिटिव होने वाले कैदियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। वहीं, पुलिस प्रशासन ने इस बात का खुलासा किया गया कि ये कैदी नए नहीं, बल्कि पुराने है।
दरअसल, बीते बुधवार को जेल अधीक्षक ने 15 नए कैदियों में एचआईवी होने की बात कही थी। लेकिन, बाद में उसका खंडन कर दिया गया। हरिद्वार जिलाधिकारी ने साफ किया कि जेल में पहले से ही 21 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव है। इसी बीच दो नए कैदी पिछले सप्ताह ही जेल में आए है। इन कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर दोनों एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में रोगियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। जिन्हें अलग बैरक में रखा गया है।
जिला अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर कारागार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जिसके अन्तर्गत एचआईवी का भी परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी के प्रोटोकॉल को भी फॉलो किया जा रहा है।