उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू, गंगोत्री धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर...होटल व्यवसायों के खिल उठे चेहरे
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:09 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद रविवार को बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत पहाड़ों के राजा चकराता में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, इस बर्फबारी को देखते हुए होटल व्यवसायों के चेहरे खिल उठे है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टॉप, औली समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी। 'चकराता' के लोखंडी में बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही होटल व्यवसायों के चेहरे खिल उठे है। इसी के साथ ही बागवानी किसानों के चेहरे भी बर्फबारी होने से खिल उठे हैं। दरअसल, बर्फबारी बागवानी की खेती के लिए अमृत का काम करती है। इसके अलावा चकराता की छावनी बाजार में भी देर रात से हिमपात जारी है। मैदानी क्षेत्रों में भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। साथ ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है।
बता दें कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी के अभाव में बागवानी काश्तकार चिंतित थे, लेकिन इस बर्फबारी ने उनकी उम्मीदों को फिर से जगा दिया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में भी बारिश की संभावना बढ़ गई है, जिससे फसलों और बगीचों को नमी मिलने की उम्मीद है।