उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी! पहाड़ी व मैदानी इलाको में तेज बारिश का Alert, बाढ़ की भी आशंका; 5 सितंबर तक चारधाम यात्रा स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 08:17 AM (IST)

देहरादूनः पूरे उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के मध्य सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित सिखों के पवित्र धाम गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

आयुक्त, गढ़वाल मंडल, विनय कुमार पांडेय ने इस संदर्भ में निर्गत किया है। जिसके अनुसार, एसईओसी, यूएसडीएमए, उत्तराखंड शासन, देहरादून के पत्र एक सितंबर के जरिये मौसम विज्ञान विभाग को भेजी गई है। विभाग ने हाईड्रोमेट, डिविजन, नयी दिल्ली के अनुसार आगामी 72 घंटों में उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी के कई स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति होने तथा बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान होने की संभावना व्यक्त की गई है।

इसी के अलावा मंडल के पहाड़ी जनपदों में वर्तमान में भारी वर्षा होने से मोटर मार्ग अवरूद्ध होने के साथ-साथ, पहाड़ी से बोल्डर गिरने, भू-स्खलन होने, नदियों के जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ने, पुलों इत्यादि को खतरा संभावित होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।

अत: उक्त के द्दष्टिगत् चारधाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सितंबर से पांच सितंबर तक स्थगित की जाती है। समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को आदेशित किया जाता है कि संबंधित थाना एवं चौकियों इत्यादि पुलिस चैक पोस्ट के माध्यम से उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News