नैनीताल जिले की दो सड़कों के नाम बदले गए, लोगों का मिला जुला रिएक्शन आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:49 PM (IST)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दो सड़कों का नाम धामी सरकार ने बदल दिया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक नवाबी रोड अब अटल मार्ग के नाम से जानी जाएगी। जबकि पनचक्की चौराहे से आईटीआई तक जाने वाली रोड अब गोवलकर मार्ग के नाम से जानी जाएगी। वहीं, दोनों सड़कों के नाम बदले जाने के बाद हल्द्वानी के लोगों का मिला जुला रिएक्शन सामने आया है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार को इन सड़कों का नाम बदलने से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी करनी चाहिए थी। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सरकार जनता का ध्यान अन्य मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं, कई लोग सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है। उनका कहना है कि सरकार नाम बदलकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रही है। लोगों का कहना है कि सड़कों का नाम बदलने की जगह शहर के अंदर नई सड़क बनाकर उनका नया नाम रखा जा सकता था।

नवाबी रोड को अटल मार्ग किए जाने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि अटल जी की शख्सियत बहुत बड़ी थी और किसी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर उनका नाम रखा जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, गली मोहल्ले की सड़कों में अटल जी का नाम शोभा नहीं देता, अच्छा होता कि सरकार नाम बदलने से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय पार्षदों की भी राय जानती।

लोगों का मानना है कि अच्छा होता की नवाबी रोड का नाम बदलकर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी, गिर्दा या फिर स्वर्गीय अंकिता भंडारी के नाम पर किया जाता, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News